
श्रीरामलीला महोत्सव की तैयारियाँ शुरू, 27 अगस्त को निकलेगी भव्य रामध्वज शोभायात्रा
. 17 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा रामलीला मंचन, समिति ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे में हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रीरामलीला महोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में श्री रामलीला कमेटी कांधला की एक महत्वपूर्ण बैठक कमेटी के उपप्रबंधक कुशांक चौहान के आवास पर संपन्न हुई, जिसमें समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी श्रीरामलीला का मंचन श्री सनातन धर्म मंदिर पंजाबी धर्मशाला में किया जाएगा। आयोजन को और अधिक आकर्षक व भव्य बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।समिति ने बताया कि आगामी 27 अगस्त को दोपहर में पारंपरिक रामध्वज शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा मौहल्ला रायजादगान स्थित प्राचीन सिद्धपीठ माता श्री शाकंभरी देवी भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पंजाबी धर्मशाला में सम्पन्न होगी। वहीं, रामलीला का मंचन 17 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं आयोजित किया जाएगा, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन की विविध लीलाओं का सजीव मंचन होगा। श्रीरामलीला कमेटी ने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रमों में भाग लेकर धर्म और संस्कृति से जुड़ने की अपील की है। साथ ही जल्द ही आयोजन की विस्तृत रूपरेखा एवं कलाकारों की सूची भी जारी की जाएगी। बैठक के दौरान कुशांक चौहान, अनिल मित्तल, डॉक्टर जनेश्वर चौहान, रमेश चावला, डॉ. रणवीर, घनश्याम सैनी, भोला सैनी, भीम सैनी, मदन, बृजेश शर्मा, संजय गोयल, जय श्री मोहन, मास्टर कन्हैया सैनी, अंकित, आकाश जैन, सुरेंद्र शर्मा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।