
किसान के घर चोरी, जेवर व नगदी पर चोरो ने किया हाथ साफ
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी…
कांधला।क्षेत्र के गांव गढीदौलत में सोमवार की देर रात एक किसान के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। परिवार आंगन में सो रहा था, तभी बदमाशों ने मौका पाकर घर में रखे लड़की की शादी के जेवरात और दस हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित प्रवेज पुत्र इलियास उर्फ बाबू ने बताया कि बदमाशों ने जाते समय उसकी पत्नी तौसीबा के कानों से कुंडल भी निकाल लिए। घटना के बाद घर का सारा सामान बिखरा मिला। परिजन जब जागे तो घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध और आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।