
कांधला (शामली)। कस्बा कांधला के मोहल्ला माजरा निवासी तरुण पुत्र राजकुमार का मोबाइल फोन संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो गया। युवक ने इसकी जानकारी थाने में तहरीर देकर दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तरुण.. अपनें घरेलू कार्य से शामली गया हुआ था। इसी दौरान उसका मोबाइल Samsung A53, जिसका मोबाइल नंबर 9389227819 है, कहीं गिर गया या चोरी हो गया। काफी तलाश के बावजूद मोबाइल फोन नहीं मिल सका।
मोबाइल फोन की IMEI_1 संख्या 355382707471663161 व IMEI_2 संख्या 355382707471661 है। युवक ने थानाध्यक्ष से निवेदन किया है कि इस मामले में जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उसका मोबाइल फोन वापस मिल सके या उसके दुरुपयोग से बचा जा सके।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।