IMG-20250707-WA0016

 

शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर फतेहपुर मार्ग पर ग्राम प्रधान की मदद से ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए जा रहे सरकारी राशन के चावलों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने कालाबाजारी को लेकर मौके पर जमकर हंगामा किया, और प्रशासन को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर तहसीलदार कैराना व खाद्य विभाग टीम मौके पर पहुंची, मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

नगर क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से सरकारी राशन के गेहूं में चावलों की कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है। शिकायत के बाद भी कालाबाजारी पर हम कुछ नहीं लग पा रहा है। सोमवार ग्राम पंचायत मलकपुर के ग्रामीणों ने मलकपुर फतेहपुर मार्ग के निकट कालाबाजारी के लिए जा रहे राशन के गेहूं व चावलों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी थी। ग्रामीणों ने मौके पर रेहडे में भरकर जा रहे हैं सरकारी चावलों को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि ग्रामीणों को देखकर पिकअप चालक सरकारी गेहूं को लेकर मौके से भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने रहड़े में मौके पर 11 कुंतल सरकारी मार्का के कट्टों में भारे चावलों को बरामद कर लिया। ग्रामीणों ने मामले को लेकर मौके पर जमकर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। रेहड़ी चालक ने बताया कि उक्त राशन को गांव मलकपुर निवासी राशन डीलर के घर से भरकर शामली लेकर जा रहे थे। ग्राम प्रधान ने घटना के संबंध में एसडीएम कैराना सहित अन्य अधिकारियों को मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलने के बाद कैराना नायब तहसीलदार सतीश यादव और खाद्य विभाग की टीम ने मोके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रशासन टीम ने मौके पर जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों से पूछताछ की। पकड़े गए राशन के चावलों को अपने कब्जे में ले लिया हैं। खाद्य विभाग की टीम मामले में कार्रवाई करने के लिए जुट गई है।

योगेश कुमार, खाद्य निरीक्षक कैराना का बयान:

गांव मलकपुर में राशन कोटे के 11 कुंतल चावल चावल रेहडे से बरामद हुए है। जिसमें कैराना निवासी ई रिक्शा चालक कासिफ ने बताया कि मलकपुर राशन डीलर सोहन की दुकान से चावलों को भरकर उनके बताए स्थान पर छोड़ने के लिए जा रहा था। मामले की रिपोर्ट तैयार कर राशन कोटा धारक के विरुद्ध कार्रवाई हेतु एसडीएम कैराना को प्रेषित की जाएगी

परिचय- कांधला के गांव मलकपुर फतेहपुर मार्ग पर मामले की जांच पड़ताल करते नायब तहसीलदार व खाद्य विभाग की टीम!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!