
एसडीओ के चालक पर जान लेवा हमले के मामले में अभियोग दर्ज!
शामली। कांधला। एसडीओ कांधला के चालक पर ई रिक्शा चालक व अन्य युवक ने जान लेवा हमला कर दिया। घटना के सम्बंध में पीड़ित चालक अज्ञात दो लोगो के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने घटना के संबंध में दोनों लोगों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर शिव विहार कालोनी बड़ी नहर निवासी संदीप मलिक ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि एसडीओ कांधला विधुत विभाग की गाड़ी पर चालक है। 17 मई को एसडीओ को घर छोड़कर शाम के समय दिल्ली बस स्टेंड स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के लिए गया था। आरोप है कि इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ई रिक्शा चालक ने पीड़ित को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आरोपी रिक्शा चालक ने गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर रिक्शा चालक और पहले से रिक्शा में बैठे उसके एक साथी ने मारपीट शुरू कर दी। आरोप है रिक्शा चालक और उसके एक साथी ने पीड़ित पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने दोनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।