IMG-20250412-WA0036

 

कैराना में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य सुंदरकांड पाठ, न्यायालय परिसर में गूंजी भक्ति की मधुर धुनें

बार एसोसिएशन ने पेश की सांप्रदायिक एकता की मिसाल, हनुमान जयंती पर आयोजित हुआ भंडारा

जजों और अधिवक्ताओं ने की बजरंगबली की आराधना, संपूर्ण विश्व के कल्याण की ली प्रार्थना

कैराना: जनपद बार एसोसिएशन कैराना द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार को न्यायालय परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर में एक भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्वान शास्त्रियों की टीम ने वाद्य यंत्रों के साथ संगीतमय अंदाज में श्रीराम के परम भक्त हनुमान का गुणगान किया, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

धार्मिक आयोजन और सामाजिक सद्भाव का संगम

कार्यक्रम की शुरुआत में बजरंग बली की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और समस्त संसार की शांति व कल्याण की कामना की गई। सुंदरकांड पाठ के दौरान शास्त्रियों ने रामायण के प्रसंगों को भक्तिपूर्ण स्वरों में प्रस्तुत किया, जबकि वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों ने माहौल को और भी अध्यात्मिक बना दिया। इसके बाद सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ, जहाँ मौजूद लोगों ने प्रसाद के रूप में बांटे गए स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।

न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने ली भागीदारी

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश विकास कुमार, एडीजे प्रथम अवधेश कुमार पाण्डेय, एडीजे ऋतु नागर सहित न्यायिक अधिकारी आशीष कंबोज और प्रशांत कुमार मौजूद रहे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ एडवोकेट और महासचिव राजकुमार चौहान एडवोकेट ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह को बढ़ाने, बल्कि समाज में एकता का संदेश देने के लिए किया गया था।

पहले भी पेश की है सद्भाव की मिसाल

गौरतलब है कि जनपद बार एसोसिएशन ने इससे पूर्व होली मिलन समारोह और ईद उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित करके सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल कायम की थी। इस बार हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम भी उसी श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें धर्म, समाज और न्यायिक फलक के लोगों ने एकसाथ भाग लेकर सामाजिक सद्भाव को मजबूती दी।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!