IMG-20250410-WA0033

 

भाजपा की ‘लक्ष्मी बेटी’ कोमल सैनी का कांधला में ज़ोरदार स्वागत, यशु सैनी के आवास पर जनसैलाब

सीएम नायब सैनी की करीबी कोमल ने कहा- ‘बीजेपी का मंत्र: सबका साथ, सबका विकास’, कांग्रेस पर जमकर बरसी

1.24 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीतकर रचा इतिहास, अब टीचर कॉलोनी में गूंजा मेयर कोमल का ‘मोदी-योगी’ गुणगान

कांधला (उप्र)। पानीपत की नगर निगम मेयर कोमल सैनी ने गुरुवार को कांधला कस्बे की टीचर कॉलोनी में भाजपा सभासद यशु सैनी के आवास पर पहुंचकर जनता का जोशीला स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों ने फूलमालाओं और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका भव्य अभिनंदन किया। मेयर कोमल ने इस मौके पर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का गुणगान करते हुए कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों पर निशाना साधा।

‘सबका साथ’ का मंत्र गूंजा

मेयर कोमल सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम करते हुए महिला सुरक्षा, व्यापारियों के हित और वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्ज़े रोकने के लिए ऐतिहासिक कानून बनाए हैं। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडाराज खत्म कर महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है, जबकि बीजेपी विकास की नई इबारत लिख रही है।

रिश्तों और राजनीति का ताना-बाना

भाजपा सभासद यशु सैनी ने बताया कि कोमल सैनी रिश्ते में उनकी बहन हैं और पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा अटूट है। उन्होंने कहा कि कोमल जी ने पहले भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष के रूप में काम किया और अब मेयर बनकर जनता की सेवा कर रही हैं। साथ ही, यशु ने उनकी ऐतिहासिक जीत का ज़िक्र करते हुए कहा कि 1,24,000 वोटों के अंतर से जीतने वाली कोमल ने पानीपत में बीजेपी का परचम लहराया है।

सीएम नायब सैनी का साथ

मेयर कोमल सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का करीबी माना जाता है। सूत्रों के अनुसार, सीएम सैनी ने न केवल उनके नामांकन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि चुनाव प्रचार के दौरान भी ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ के वादे के साथ जनता का समर्थन जुटाया था। कोमल के राजनीतिक सफर में सीएम के सहयोग को उनकी सफलता की बड़ी वजह बताया जा रहा है।

स्वागत समारोह में शामिल हुए ये लोग

इस कार्यक्रम में भाजपा सभासद नासिर बेग, वकील अहमद, हारून राणा, मंगल सैनी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभासद यशु सैनी की पत्नी रेशु सैनी और अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने कोमल को पारंपरिक तरीके से फूलों से सजाकर सम्मानित किया।

मेयर का संदेश: ‘शासन नहीं, सेवा’

कोमल सैनी ने अपने भाषण के अंत में कहा कि मैंने पार्षद के रूप में जनता की समस्याओं को नज़दीक से समझा है। अब मेयर बनकर पानीपत को स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत पर काम करने का आह्वान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!