images - 2025-04-05T001638.682

 

सड़कछाप बुलेट राइडरों की अब खैर नहीं: बिजेंद्र सिंह रावत 

पटाखा बाजी करने वाली बुलेट-बाइकों पर पुलिस की कार्रवाई, 12 वाहन सीज

युवाओं की दहशत भरी शरारत पर शिकंजा, चौक बाजार व कांधला तिराहा पर चेकिंग तेज़ 

यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर जारी रहेगी कार्रवाई: विजेंद्र सिंह रावत 

शामली। कैराना: सड़कों पर बुलेट व अन्य बाइक चलाकर पटाखे छोड़ने वाले युवाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 वाहनों को सीज कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत शनिवार को चौक बाजार और कांधला तिराहा समेत कई संवेदनशील प्वाइंट्स पर पुलिस टीमों ने चेकिंग की। इस दौरान पटाखा छोड़कर सार्वजनिक शांति भंग करने वाले युवकों की 5 बुलेट व 7 अन्य बाइकें जब्त की गईं।

पुलिस के अनुसार, कुछ समय से शहर के विभिन्न इलाकों में बुलेट बाइक सवार युवक रात के अंधेरे में पटाखे फोड़कर लोगों में दहशत फैलाने लगे थे। शिकायतों के बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमें गठित कीं। अभियान के दौरान न केवल पटाखा बाजी करने वाले वाहनों को चिन्हित किया गया, बल्कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों वाहन चालकों के भी चालान काटे गए।

“यह अभियान निरंतर जारी रहेगा”

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शोरगुल व आतंक फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पटाखे छोड़कर लोगों को डराने वालों की पहचान कर उनके वाहनों को सीज किया जा रहा है। साथ ही, ओवरस्पीड, हेलमेट न पहनने और गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

देर रात तक चला अभियान

पुलिस टीमों ने शाम से लेकर रात के अंतिम पहर तक शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की। अधिकारियों के मुताबिक, जप्त की गई बाइकों के मालिकों से जुर्माना वसूलने के बाद ही वाहनों को रिहा किया जाएगा। इसके अलावा, बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी धाराओं में भी कार्यवाही की तैयारी है।

नागरिकों ने जताई संतुष्टि

स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि पटाखाबाज़ी और रात के समय बाइकों की तेज रफ्तार से आम लोगों की नींद और सुरक्षा प्रभावित हो रही थी। उम्मीद जताई गई कि पुलिस का यह अभियान लंबे समय तक जारी रहेगा और सड़कों पर अनुशासन बहाल होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!