ग्राम पंचायत कपासी में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का भव्य लोकार्पण
सहारनपुर। विकासखंड बलिया खेड़ी के ग्राम पंचायत कपासी में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का भव्य उद्घाटन संपन्न हुआ। ग्राम प्रधान पिंकी के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करके की गई। मंत्री जी ने इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक बलिया खेड़ी ग्राम के प्रधान संदीप, प्रधान अंकुर, ब्लॉक नागल के प्रधान ब्रह्मपाल, अजय प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाल विकास विभाग के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् एवं ग्रामीणों की भी विशेष उपस्थिति रही। ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित यह आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों एवं महिलाओं के पोषण और शिक्षा में एक अहम भूमिका निभाएगा। इस मौके पर मंत्री जी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की और लोगों को जागरूक किया।