
दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 300 ग्राम चरस बरामद
कैराना। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 300 ग्राम मादक पदार्थ चरस व छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके पकड़े गए दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
एसपी शामली राम सेवक गौतम के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता शादाब पुत्र जाहिद हसन निवासी मोहल्ला छड़ियान कस्बा कैराना तथा शादाब पुत्र तौसीफ उर्फ तसव्वर निवासी ग्राम जंधेड़ी बताए। दोनों आरोपियों के कब्जे से 150-150 ग्राम अवैध चरस व छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया है।