मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश
सहारनपुर । मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति एवं संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
“नो हेलमेट, नो एंट्री” के नियम को सख्ती से लागू करने का निर्देश
मंडलायुक्त ने “नो हेलमेट, नो एंट्री” नियम को सख्ती से लागू करने, ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाने और ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने पर जोर दिया। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।