- कांवड़ यात्रा को लेकर नगरपालिका ने तैयारियां तेज कर दी है। साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था कराई जा रही है। बुधवार को डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक ने कैराना में हरियाणा बॉर्डर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया था। उन्होंने साफ-सफाई को दुरुस्त करने व सड़क गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। नगरपालिका ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, जिसके चलते पानीपत रोड किनारे पर विशेष साफ-सफाई कराई जा रही है। यहां से बड़ी संख्या में कावड़िये गुजरते हैं। मशीन लगाकर लगाकर कूड़ा एकत्र कराते हुए उठवाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य तैयारियां भी शुरू की गई है।