
नेशनल हायवे पर स्ट्रीट लाइट खराब होने से शाम होते ही छा जाता अंधेरा
रिपोटर सादिक सिद्दीक़ी
कांधला
शाम ढलते ही नेशनल हाईवे पर अंधेरा पसर जाता है। नेशनल हाईवे कै कांधला कस्बे कै दिल्ली बस स्टेण्ड पर लगी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं हाईवे पर अंधेरा होने से हर समय हादसा होने का डर लगा रहता है
रात में वाहनों को छोड़ पैदल और साइकिल, रिक्शा में चलने वाला व्यक्ति को हर समय हादसे का डर रहता है ऐसे में दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है स्टेण्ड वासियो का कहना है कि उन्होंने कई बार टोल प्लाजा पर भी स्ट्रीट लाइटों को सही करने को कहा था, मगर कुछ नहीं हुआ। शायद एनएचएआइ को किसी बड़े हादसे का इंतजार ह
कस्बे कै दिल्ली बस स्टेण्ड पर स्ट्रीट लाइट पिछले 4 दिन से खराब पड़ी है, जिससे हाईवे पर अंधेरा छाया रहता है। अंधेरा होने के कारण हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की टक्कर हो रहे है। कई वही स्टैंड वासियों को भी आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद भी लाइट ठीक नही कराई जा रही है। उन्होंने समस्या का समाधान कराने के लिए स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग की है।