
सहारनपुर:- बेहट के ग्रामीण क्षेत्र में हो रही विद्युत कटौती को लेकर बेहट विधानसभा विधायक उमर अली खान ने आज घंटाघर स्थित दफ्तर में एस ई पृथ्वी सिंह से मुलाकात की और किसानों को हो रही दिक्कत से अवगत कराया, उमर अली खान ने कहा कि गर्मी का मौसम है और किसानों को जहां अच्छी खासी बिजली की ज़रूरत है वहीं धुँवाधार कटौती से किसानों को खेती करना मुश्किल हो गया है, वहीं रमज़ान के चलते मुसलमान गृहणी भी परेशानी से दोचार हैं, न सेहरी के वक़्त बिजली है और न अफ्तार के वक़्त, वहीं उमर अली खान ने चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों के ऊपर मुकदमे कायम न करने की भी अपील की और कहा कि किसान दोहरी मार से परेशान हैं उनको बिजली चोरी या ओवरलोड के नाम पर मुकदमे कायम कर परेशान करना सही नही है,
एस ई पृथ्वी सिंह ने विधायक से उनकी तमाम मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कही और बिजली सुधार का वादा भी किया.