भाईचारा ही समाज की ताकत – अध्यक्ष मतलूब हसन अंसारी
कांधला अंसारी समाज के मासिक मीटिंग का आयोजन समाज अध्यक्ष मतलूब हसन अंसारी के नेतृत्व में कमेटी के कोषाध्यक्ष /कार्यवाहक हाजी यूसुफ़ अंसारी मोहल्ला खेल वार्ड नंबर 18 के आवास पर हुआ जिसमें समाज में आपसी भाईचारा कायम करने पर प्रमुखता से जोड़ दिया तथा एकता के मार्ग पर चलने की अपील की गई समाज उपाध्यक्ष सलीम अंसारी ने अपने नाम के साथ अपनी सामाजिक पहचान को जोड़ने की अपील की तथा अपने निवास पर समाज के नाम से होम प्लेट लगाने का आग्रह किया
चेयरमैन प्रत्याशी हाजी जाहिद अंसारी के भाई नूरदीन अंसारी ने समाज की सेवा में 24 घंटे साथ रहने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर एक लड़की की शादी के लिए आर्थिक मदद की मांग रखी गई जिसमें समाज अध्यक्ष द्वारा तुरंत अनुमोदित किया गया तथा 5100 रू से मदद की गई
कमेटी की कार्यवाही को नियंत्रित एवं अनुशासित रूप से सहयोग करने में मीडिया प्रभारी डॉ मो अरशद अंसारी एवं हाफ़िज़ जुबेर अंसारी की मुख्य भूमिका रही इस अवसर पर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य युनुस अंसारी गुलज़ार अंसारी जहूर अंसारी आबिद अंसारी अब्दुल कय्यूम अंसारी डॉ फिरोज अंसारी रिजवान अंसारी नौशाद अंसारी नवाब अंसारी नसीम अंसारी रईस अंसारी इम्तियाज़ अंसारी नफीस अंसारी अब्दुल वाजिद अंसारी साजिद अंसारी जुनैद अंसारी