कांधला। कस्बे के मोहल्ला खेल में स्थित वर्षों पुरानी जर्जर पुलिया अब मोहल्लेवासियों के लिए मौत का रास्ता बन चुकी है। गुरुवार को टूटी पुलिया को लेकर मोहल्ले के सैकड़ों लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा शामिल रहे। मौके पर पहुँचे चेयरमैन प्रत्याशी बाबू फैसल ने भी स्थानीय जनता के साथ मिलकर प्रशासन के रवैये पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि “पुलिया की हालत प्रशासन की लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण है। आए दिन यहां लोग गिरते हैं, बच्चे चोटिल होते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।”
मोहल्लावासियों का आरोप:
हमने कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी, फ़ोटो भेजी, यहां तक कि मुलाकातें कीं, लेकिन सिर्फ़ आश्वासन मिला – काम ज़ीरो!
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यह पुलिया स्कूली बच्चों और बुजुर्गों की मुख्य आवाजाही का रास्ता है। आए दिन होने वाले हादसों से लोग डर के साए में जी रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने एक सुर में प्रशासन को चेताया
अब सब्र का बांध टूट चुका है, अगला कदम सीधे नगर परिषद का घेराव होगा!
जनता की चेतावनी और आक्रोश ने माहौल को गरमा दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन जागता है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार करता है।