कांधला कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के निर्देश अनुसार वांछित आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
कांधला थाना क्षेत्र के मौहल्ला में एक सप्ताह पूर्व दो युवको ने जबरन घर में घुसकर नाबालिक किशोरी के साथ मारपीट करते हुए जबरन दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने थाने जाकर आरोपी युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने घटना के संबंध में नाबालिक किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण करने के बाद आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला पंजीकृत किया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
गुरुवार को पुलिस ने घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने की घटना में फिरोज, साहिब निवासी मौहल्ला खैल को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।