IMG-20250704-WA0013

 

नशा विरोधी अभियान के तहत धर्मेंद्र सिंह की बड़ी कार्रवाई, 350 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार!

कोतवाली प्रभारी की चेतावनी: युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा!

कैराना (शामली)। पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई में हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया आरोपी

शुक्रवार को एसपी शामली, रामसेवक गौतम के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सख्त चेकिंग की। इसी दौरान एक शख्स पर शक होने पर उसे रोका गया और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 350 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रंजीत, निवासी भावना चौक, देवी मंदिर रोड, थाना सदर बाजार, पानीपत (हरियाणा) बताया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर चालान किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवाओं को नशे के जाल में फंसाने का काम कर रहा था, जिसे रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई।

नशा माफियाओं को नहीं छोड़ेंगे – कोतवाली प्रभारी

इस मामले में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि “युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि पुलिस का नशा विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा और कैराना को नशामुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस घटना के बाद से इलाके में पुलिस की निगरानी और बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि नशे के कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!