कांधला (शामली): थाना कांधला क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला अपराधों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 जून 2025 को एक महिला ने थाना कांधला में नामजद तहरीर दी थी, जिसमें आरोपी पर दुष्कर्म करने व उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 01 जुलाई 2025 को थाना कांधला पुलिस ने वांछित आरोपी तालिब पुत्र अनीश, निवासी मोहल्ला खेल, कस्बा कांधला को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में थाना कांधला की पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर एक सख्त संदेश गया है।