देवेंद्र हत्याकांड: उपचाराधीन मुख्य आरोपी शोबान गिरफ्तार, जेल भेजा!
कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों फरमान और नदीम को घटना वाले दिन ही शाम तक गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें मुठभेड़ के दौरान नदीम को गोली भी लगी थी!
कैराना। दस दिन पहले मामौर के जंगल में हरियाणा के किसान देवेंद्र की निर्मम हत्या के मामले में नामजद आरोपी शोबान को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। शोबान हत्या की घटना के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया था और मेरठ के एक अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में उपचाररत था। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा छुरी बरामद हुई है।
गत 16 जून को हरियाणा के पानीपत जिले के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र को मामौर के जंगल में चाकुओं से गोदकर एवं गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र रोहित ने गांव मामौर के तीन निवासियों – नदीम, शोबान और फरमान – के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
धर्मेंद्र सिंह ने की थी त्वरित कार्रवाई!
कैराना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों फरमान और नदीम को घटना वाले दिन ही शाम तक गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी नदीम को पुलिस की गोली लगी थी। वहीं, तीसरे आरोपी शोबान गंभीर रूप से घायल होने के कारण मेरठ के अस्पताल में पुलिस पहरे में भर्ती था।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
उपचार पूरा होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को शोबान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस तथा छुरी बरामद हुई। पुलिस ने सभी तीनों पकड़े गए आरोपियों का चालान (आरोप पत्र) अदालत में पेश कर दिया है।
रासुका लगाने की मांग:
इस बीच, देवेंद्र हत्याकांड के आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग भी उठी थी। मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग करते हुए एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी न होने पर गांव मामौर में महापंचायत करने की चेतावनी दी थी।
प्रशासन का आश्वासन:
हालांकि, पुलिस-प्रशासन ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट और रासुका लगाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्वामी यशवीर महाराज ने अपना धरना-प्रदर्शन और महापंचायत रद्द करने की घोषणा कर दी थी।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संबंधित कानूनी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ा रही है।