
एएसपी संतोष कुमार ने कैराना कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का किया जायज़ा, पुलिसकर्मियों को दिए सख्त निर्देश!
बाजारों में पैदल मार्च कर पुलिस ने दिखाई मौजूदगी, यातायात व्यवस्था सुधारने के आदेश!
ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई का एएसपी ने दिया आदेश, लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही!
कैराना। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को कैराना पहुंचकर जनपद न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीओ श्यामसिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के साथ कोर्ट परिसर का भ्रमण करते हुए चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शेड्यूल और तैनाती के बारे में जानकारी ली। एएसपी ने सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैदी और सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए, साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
बाजारों में पैदल मार्च, यातायात व्यवस्था पर फोकस!
इसके बाद एएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे के प्रमुख बाजारों में पैदल मार्च किया। उन्होंने शामली-कैराना मार्ग, चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार और पुराना बाजार में लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान उन्होंने यातायात जाम और ई-रिक्शाओं की अनियंत्रित दौड़ को लेकर चिंता जताई। एएसपी ने कोतवाली प्रभारी को सड़कों पर अवैध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने और यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
इस दौरान किलागेट चौकी प्रभारी एसआई आनंद कुमार, इमामगेट चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एएसपी के इस अचानक निरीक्षण से पुलिस विभाग में कामकाज के प्रति गंभीरता का संदेश गया, साथ ही आम जनता को भी सुरक्षा का भरोसा मिला।
एएसपी संतोष कुमार के इस निरीक्षण और पैदल मार्च से कैराना में कानून-व्यवस्था और यातायात सुधारने की पुलिस की गंभीरता साफ झलकी। अब देखना होगा कि दिए गए निर्देशों पर कितनी तेजी से अमल होता है।