
कांधला में किराना दुकान मालिक की पिटाई, चार गंभीर रूप से घायल! भुगतान को लेकर विवाद, एक दर्जन युवकों ने किया डंडों से हमला! पुलिस जांच में जुटी, घायलों को दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया!
शामली। कांधला। रविवार शाम को कांधला में एक किराना दुकान पर भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद एक दर्जन से अधिक युवकों ने दुकान संचालक समेत चार लोगों को लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। घटना में घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें अन्य अस्पताल रेफर कर दिया।
मौहल्ला रायजादगान निवासी सिद्दार्थ शर्मा द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, उनके चाचा विनीत शर्मा दिल्ली- सहारनपुर हाइवे पर परचून की दुकान चलाते हैं। रविवार देर शाम तीन बाइक सवार युवकों ने दुकान से सामान खरीदा, लेकिन विनीत द्वारा पैसे मांगने पर उन्होंने भुगतान करने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने फोन करके 5-6 बाइकों पर एक दर्जन से अधिक साथियों को घटनास्थल पर बुला लिया।
युवकों के समूह ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से विनीत शर्मा पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर पास के होटल संचालक विवेक शर्मा (विनीत के भाई), सूरज और तुषार मदद के लिए पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। सभी चारों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि युवक “जान से मारने की धमकी” देकर मौके से फरार हो गए।
घायलों को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार के अनुसार, विनीत और विवेक के सिर में गहरे घाव हैं, जबकि सूरज और तुषार के हाथ-पैर टूटने की आशंका है।
सिद्दार्थ शर्मा ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर केस को गंभीरता से लिया जा रहा है।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे पर अक्सर आवारा युवकों की गुंडागर्दी देखने को मिलती है, लेकिन पुलिस की लापरवाही से ऐसे मामले बढ़ रहे हैं।
ख़बर अद्यतन होने तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। घायलों के परिजन न्याय की उम्मीद में पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।