कांधला गांव में दलित किसान पर फावड़े से जानलेवा हमला, हालत गंभीर!
जातिगत गालियों के विरोध पर दबंगों ने किसान को बनाया निशाना; पुलिस ने दर्ज की केस
खेत में पानी लगाते समय हमला, घायल किसान को हायर सेंटर भेजा गया
शामली। कांधला। थाना क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना में एक दलित किसान पर गांव के दबंग युवकों ने फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल किसान तिरपाल सिंह को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। पीड़ित ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, गांव निवासी दलित किसान तिरपाल सिंह अपने खेत में सिंचाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही दो युवक इस्लाम और शोराज मौके पर पहुंचे और उन्हें जातिगत अपशब्द बोलने लगे। तिरपाल द्वारा विरोध करने पर दोनों ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में तिरपाल का सिर और शरीर के अन्य हिस्से गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण, आरोपी फरार:
तिरपाल की चीख सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक मौके से भाग चुके थे। घायल किसान को परिजनों ने कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत देखते हुए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस से कार्रवाई की मांग:
तिरपाल सिंह ने थाना पुलिस में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों ने जानबूझकर जातिगत उत्पीड़न करते हुए उनकी जान लेने की नीयत से हमला किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
समुदाय में रोष:
इस घटना ने गांव में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। स्थानीय नागरिकों ने आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी और दलित समुदाय के प्रति बढ़ती हिंसा पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी प्रक्रिया को तेज करने का आश्वासन दिया है।
घायल किसान तिरपाल सिंह का इलाज जारी है, जबकि पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मामला भारतीय न्यायिक संहिता और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।