
वक्फ संशोधन विधेयक के मद्देनजर कैराना में कड़ी सुरक्षा, जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न
डीएम-एसपी की कोतवाली में ड्यूटी, ड्रोन से निगरानी; प्रशासन ने बनाई 360 डिग्री सुरक्षा घेरा
अफवाहों से बचें, सौहार्द बनाए रखें”: नमाज से पहले पुलिस-प्रशासन ने किया लोगों से अपील
शामली। कैराना। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में उठ रहे सवालों और संभावित विरोध के बीच उत्तर प्रदेश के कैराना कस्बे में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस-प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। संसद में पेश किए गए इस विधेयक के चलते प्रदेश सरकार द्वारा हाई अलर्ट जारी किए जाने के बाद कैराना प्रशासन ने सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया। नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
सुरक्षा के हर पहलू पर गहरी नज़र
नमाज के दौरान कस्बे की जामा मस्जिद समेत अन्य प्रमुख मस्जिदों के बाहर पुलिस और पीएसी की टीमें तैनात रहीं। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ड्रोन कैमरों के जरिए आसपास के इलाकों की निगरानी की गई। प्रशासन ने संभावित अशांति को रोकने के लिए पहले ही कस्बे में पैदल मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। इस दौरान सीओ (अंडर ट्रेनिंग) जितेंद्र कुमार और कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने नागरिकों से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। आपसी भाईचारे और कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दें।
उच्चाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति
जिला मजिस्ट्रेट अरविंद चौहान और एसपी रामसेवक गौतम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी पूरे दिन कोतवाली परिसर में मौजूद रहे। एडीएम संतोष कुमार सिंह और एएसपी संतोष सिंह ने लगातार गश्ती दलों से अपडेट लेकर स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव और सीओ श्यामसिंह ने भी नमाज के दौरान क्षेत्र का दौरा कर तैनात बलों को निर्देश दिए।
क्यों है वक्फ विधेयक चर्चा में?
केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और ट्रस्टियों की नियुक्ति से जुड़े नियमों में बदलाव का प्रस्ताव है। इसके विरोध में कुछ संगठनों ने आंदोलन की आशंका जताई थी, जिसके चलते यूपी समेत कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है।
प्रशासन के अनुसार, सामुदायिक सहयोग और सख्त सुरक्षा उपायों के कारण कैराना में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने संयम बरता और नमाज शांति से संपन्न हुई। हम सभी संवेदनशील बिंदुओं पर नजर बनाए हुए हैं।