IMG-20250321-WA0019

 

तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का धूमधाम से समापन, नन्हे बच्चों ने प्रस्तुत किए मनमोहक कार्यक्रम

सहारनपुर। वर्धमान अकैडमी, चिलकाना रोड पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का समापन समारोह गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्काउट एंड गाइड के मंडल कमिश्नर श्री अनुपम गुप्ता रहे, जिन्होंने विद्यालय प्रबंधक श्री मनीष जैन एवं प्रधानाचार्य श्रीमती पारुल जैन के साथ शिविर का निरीक्षण किया और बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की।

बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, अतिथि रहे अभिभूत

शिविर के दौरान नन्हे बच्चों ने सिंगल स्टिक पिरामिड, डबल स्टिक पिरामिड, क्लॉथ स्ट्रक्चर, थ्री हैंड स्ट्रक्चर जैसे खेलों के साथ ही मार्च पास्ट, योगासन, सूर्य नमस्कार और ताली संगीत (धन्यवाद ताली, स्वागत ताली, स्काउट ताली) की अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। इन कार्यक्रमों ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। समापन समारोह में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ, जिसमें अतिथियों ने संस्था के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

“स्काउटिंग बच्चों में जगाती है देशभक्ति और संस्कार”

मुख्य अतिथि श्री अनुपम गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, “स्काउट एंड गाइड बच्चों में राष्ट्र प्रेम, प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता, वृक्षारोपण और देश के विकास में योगदान की भावना विकसित करती है। आज के समय में बच्चों को मोबाइल और नशे से दूर रखने के लिए ऐसे शिविर व मार्शल आर्ट प्रशिक्षण अत्यंत सराहनीय हैं।” उन्होंने डॉ. मनोज कुमार सिंधी (राज्य सचिव) और मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी (सहारनपुर सचिव) के प्रयासों की विशेष तौर पर प्रशंसा की।

सम्मान और आभार जताया गया

श्री गुप्ता ने सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती पारुल जैन ने स्काउट-गाइड प्रशिक्षकों व स्टाफ सदस्यों — नोरीन जहाँ, विष्णु चाहर, अनन्या कटारिया, अब्दुल रहमान, फैसल अंसारी, जोया गौर, सीमा, आंचल, मोनिका, हिंसा, रीना, बबीता कुमारी, खुशी, श्रुति त्यागी आदि — को ट्रॉफी देकर उनके योगदान को सराहा।

“हर स्कूल में हो ऐसे कार्यक्रम”

श्री गुप्ता ने जोर देकर कहा कि प्रत्येक विद्यालय में स्काउटिंग और सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम अनिवार्य होने चाहिए, ताकि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बन सकें। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के सचिव मो. मुस्तकीम अंसारी ने विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया और भविष्य में ऐसे आयोजनों की संभावना पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अभिभावकों व स्थानीय नागरिकों ने भी बच्चों के उत्साह की प्रशंसा करते हुए संस्था को बधाई दी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!