
शिक्षा चौपाल का किया आयोजन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
कैराना। प्राथमिक विद्यालय मलकपुर में उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान आनन्द और खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी द्वारा की गई।
बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम में अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा निर्देशित मिशन प्रेरणा,निपुण भारत,आप्रेशन कायाकल्प द्वारा विधालयों की बदलती तस्वीर, भारत मिशन मिशन शक्ति योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि भारत में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लड़कियों के लिए सरकारी योजना समय -समय पर चलायी जाती हैं। बालिकाओं के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,सुकन्या समृद्धि योजना , लाड़ली लक्ष्मी योजना ,भाग्य श्री योजना आदि कई प्रकार की योजनांए चलायी जा रही हैं। अभिभावकों से नियमित रूप से अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने तथा अपने बच्चों के प्रति सदैव जागरूक रहने की अपील करते हुए चौपाल का समापन किया। इस दौरान स्टाफ मौजूद रहा।