IMG-20220906-WA0129

 

 

एसोसिएशन ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स ऑफ़ इंडिया द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को शिक्षक सम्मान दिवस के रुप में मनाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान पढ़कर किया गया

सहारनपुर न्यूज:- पीर वाली गली स्तिथ आयशा मॉडल स्कूल में एसोसिएशन ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स ऑफ़ इंडिया के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन को शिक्षक सम्मान दिवस के रुप में बनाया गया सर्वप्रथम राष्ट्रगान पढ़कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया जिसमें जिले के नेशनल मुस्लिम अकादमी, द ग्लोरियस अकादमी, ओशियन व्यू अकादमी, अल अमीन एंग्लो अरेबिक स्कूल, न्यू दून पब्लिक स्कूल, एम के एस स्कूल, नवाब पब्लिक स्कूल, ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल आदि सहीथ 35-36 स्कूल व कॉलेज के 235 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी स्कूल के संस्थापक और प्रिंसिपल ने अपनी बात को बहुत सरल तरीके से कहा जिसमें गुरु और शिक्षक के बीच के रिश्ते को बताने का प्रयत्न किया गया वहीं अपने खुद के अनुभव को शेयर किया गया परिवार में चाहे हालात कैसे हो परंतु जो शिष्य अपने गुरु का सम्मान करता है वह अपनी मेहनत वह लगन से कामयाबी जरूर प्राप्त करता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनाब जावेद खान सरोहा, जनाब जुबेर खान, जनाब के पी खान , ने भी अपने संबोधन में टीचरडे के बारे में बताया। मिस जैनब, शबाना रईस, इरा नबी, खदीजा तौकीर, ने भी अपने विचार रखे।

सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

सभी शिक्षकों को एसोसिएशन कि तरफ से सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया अतः एसोसिएशन के मेंबर्स द्वारा बताया गया कि भविष्य मे एसोसिएशन ऐसे ही बच्चों और शिक्षकों का प्रोत्साहन करने के लिए प्रोग्राम करती रहेगी

एसोसिएशन के मेंबर एडवोकेट अमजद अली खान साहब, हुम्मैद सारोहा, मुजाहिद नदीम साहब , एडवोकेट अफनान अहमद साहब , गय्यूर आलम साहब , सलमान थानवी साहब , सरफराज़ खान साहब, मो०अहमद साहब द्वारा प्रोग्राम को संचालित किया गया।

बेहट से मो अहमद काजमी, देवले से अब्दुल कादिर व फैजान साहब ने मेहमानो का शुक्रिया अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!