
सहारनपुर। नगर निगम ने ब्रहस्पतिवार को हर घर तिरंगा अभियान की जागरुकता और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए एक तिरंगा साइकिल रैली निकाली। रैली की विशेषता यह रही कि यह सफाई कर्मियों को समर्पित रही। मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि सफाई कर्मी समाज का अभिन्न अंग हैं। सफाई कर्मियों का राष्ट्र और समाज की सेवा में उतना ही योगदान है जितना सीमा पर तैनात जवानों का। स्वच्छता के बिना किसी स्थान और रहने की कल्पना नहीं की जा सकती। रैली में निगम व प्रशासन के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।