
कैराना। कस्बे में बच्चों के विवाद में दो भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इस मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई। मोहल्ला पीरजादगान निवासी हैदर अली ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके व पड़ोसी के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी को लेकर दंपती ने अपने बच्चों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वह और उसका भाई रहीस घायल हो गए। उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। दोनों घायलों को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। संवाद