IMG-20221107-WA0010

अपने क्षेत्र मे लोगो की समस्या जानने मध्यरात्री भी पोहच जाते है रविंद्र कृष्णचंद्र ठाकुर (‌सिसोदिया)

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट तहसील अंतर्गत आलोट जनपद प्रतिनिधि मध्यरात्री मे अपने क्षेत्र के लोगो के लीये क्षेत्र मे जाकर लोगो के समक्ष समस्या का निराकरण कीया।
लोगो का कहना है-की हमने आज तक एसा प्रतिनिधि नही देखा, ना मीला है।जो हमेशा क्षेत्र का दोरा तो करते ही है।पर रात्री मे हमारे लीये मसीहा बन के हमारी समस्याओं का निराकरण करते है।अगर एसा नेता हो तो।गांव गांव शहरो की तरह चमकता दिखाई देगा।
और लोगो ने बहुत प्यार दिया और बोले हमे गर्व है।हमारे प्रतिनिधि पर की एक कॉल पर रविंद्र भाई हमारे गांव आये ।और लोगो ने नारे लगाये हमारा नेता केसा हो।रविंद्र ठाकुर (सिसोदिया) जेसा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!