विजिलेंस दर्पण पर खबर प्रकाशित विभाग की कुंभकरणी नींद टूटी और जलने लगी नेशनल हाईवे की स्ट्रीट लाइट
(पत्रकार सादिक सिद्दीक़ी कांधला)
कांधला कस्बे के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे 709 बी पर लगी स्ट्रीट लाइट चालू करा दिया गया है लाइट चालू होने से दिल्ली बस स्टैंड जगमगाने लगा है करीब 15 दिन पूर्व से स्ट्रीट लाइट शोपीस बनी हुई थी जैसे ही इसकी खबर विजिलेंस दर्पण पर प्रमुखता से प्रकाशित की और खबर का असर दिखाई देने लगा और और बंद पड़ी लाइट को चालू करा दिया गया लाइट बंद होने से हजारों शिव भक्त अंधेरे में चलने को मजबूर वहीं सुरक्षा मे अनाथ पुलिसकर्मी ड्यूटी करने को मजबूर थे जैसे इस पूरी घटना की खबर विजिलेंस दर्पण पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की वैसे ही विभाग की कुंभकरणी नींद टूटी और जलने लगी नेशनल हाईवे की स्ट्रीट लाइट दरअसल स्ट्रीट लाइट बंद होने से अंधेरा छा जाता था और आने जाने वाले वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था सामने से आने वाले वहानो की लाइट चकाचौध ड्राइवरों की आंखों पर लगती थी जिसे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी अंधेरे में ड्यूटी करणी पड़ रही थी जैसे ही हाईवे की समस्या को विजिलेंस दर्पण पर प्रमुखता से प्रकाशित की तो अधिकारियों ने समाचार का संज्ञान लेते हुए तत्काल हाईवे पर लगी लाइट को चालू करने के निर्देश दिए प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश मिलते ही विभागीय अधिकारी हरकत मे अ गए वही पूर्व 15 दिन से बंद पड़ी लाइट तत्काल ही चालू कर दिया गया हाईवे पर लाइट चालू होने से बस स्टैंड रोशन हो गया अब रात्रि मे हाईवे पर अब वाहन भी फर्राटा भरते दिखाई दे रहे है स्ट्रीट लाइट चालू होने के बाद स्टैंड वासियों ने विजिलेंस दर्पण का आभार जताया