वार्ड-17 मे सफाई भी ठप, स्ट्रीट लाइटें भी खराब, पालिका की सारी व्यवस्थाएं सुस्त
शामली। कांधला कस्बे के वार्ड नंबर 17 में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है। जगह-जगह गलियों में गंदा पानी एकत्र हो रहा है। जिससे वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासी वसीम तोसीफ तहरीम ने बताया कि वार्ड मे ना सफाई व्यवस्था है नहीं स्ट्रीट लाइट काफ़ी बार शिकायत की लेकिन इस और ध्यान देने को कोई तैयार नहीं है नहीं नाले की सफा बारिश होनें पर नाले भर जाते है जिसका गन्दा पानी बाहर निकल जाता है जिससे वार्ड वासियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। मलेरिया व डेंगू फैलने का डर बना हुआ। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में सफाई व्यवस्था खस्ताहाल है। इसके कारण वार्ड में जगह-जगह कूड़े-करकट के ढेर लगे हुए हैं। स्ट्रीट लाइटें खराब हो चुकी हैं। जिसके कारण शाम होते हुए वार्ड में अंधेरा छा जाता है। इसके कारण चोरी होने की आशंका बनी रहती है सड़क टूटी है कई बार शिकायत के बावजूद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। जिससे वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वार्ड में बिजली रहने के बावजूद वार्ड मे नगरपालिका के कर्मचारियों की लापरवाही से अंधेरा दिख रहा है।
पालिका अध्यक्ष इस संबंध में पालिका अध्यक्ष हाजी नजमुल इस्लाम ने बताया कि मामले की जानकारी संज्ञान में है। जल्द ही खराब पड़ी लाइट को उतरवाकर नई लाइट लगाई जाएगी, जिससे कि वार्ड मे प्रकाश रहे और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़ सके।