-कांधला मीडिया सेंटर ने मनाई फूलों की होली
-केमिकल युक्त रंग का प्रयोग ना करें मीडिया सेंटर अध्यक्ष, विनय बालियान
कांधला।
मीडिया सेंटर के पत्रकारों द्वारा फूलों की होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारो ने एक दूसरे कें उपर फूलों की बौछार कर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं दी। पत्रकारों ने होली पर्व को आपसी भाईचारे से मनाने का संदेश दिया। इस दौरान दर्जनों पत्रकारों सहित कस्बे के कई सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे।
मंगलवार को कस्बे के सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर मीडिया सेंटर कांधला के पत्रकारों द्वारा फूलों की होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीडिया सेंटर के अध्यक्ष विनय बालियान ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। जिसको आपसी भाईचारे के साथ मनाये। कैमिकल रंगों का उपयोग न करे, जिससे शरीर की त्वचा खराब होती है। उन्होने कहा कि होली पर गुलाल का प्रयोग करे। होली मिलन कार्यक्रम के तत्पश्चात मीडिया सेंटर के प्रवक्ता आदिल राणा का जन्मदिन भी केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर देवेंद्र कुमार जैन,तनुज कश्यप,चौधरी नवाब जंग, वरुण पवार, इस्तकार भाटी, देवेंद्र चौहान,साजिद सिद्दीकी, फुरकान जंग, मुनव्वर हसन, आरिफ जंग, साजिद सिद्दीकी, मोहित शर्मा, सादिक सिद्दीकी,यशु सैनी,जितेंद्र चौहान, अख्तर कुरैशी, सुनील राणा, मुनव्वर चौधरी, डॉ रणवीर सिंह, मोहसिन रहमानी, ऋषि पाल उर्फ काला, सहित आदि सामाजिक संगठन के लोग मौजूद रहे।