174 रक्तदाताओं ने बलिदानी सुखदेव, भगतसिंह एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर रक्तदान कर अपने लहू से श्रद्धांजलि अर्पित की
सहारनपुर: स्वैच्छिक रक्तदान क्षेत्र में जनपद सहारनपुर की संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा क़स्बा बेहट के आर. डी. पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। देश के अमर बलिदानी सुखदेव, भगतसिंह एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर 174 रक्तदाताओं ने अपने खून का दान कर बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संस्था अध्यक्ष पंकज कुमार पांचाल ने बताया कि एफ.बी.डी ट्रस्ट हर वर्ष बलिदान दिवस पर ज़रूरतमंद मरिजो एवं थैलीसीमिया पीड़ित मरिजो के लिए स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है।
रक्तदान शिविर संयोजक डा. मनीष सैनी ने बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। इस रक्तदान शिविर में नायब तहसीलदार संजय कुमार ने भी रक्तदान किया एवं रक्तदाताओं को रक्तदान के प्रति सन्देश देते हुए कहा कि शरीर में पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है।
रक्तदान शिविर में नीरू सिंह, सोनिया कपूर, आँचल, विनीत रामपाल, योगेश पंवार, तरुण भोला, रमन भारद्वाज, उदित अग्रवाल, आशीष रोहिला, विशाल राणा, आदि ने भाग लिया।