खाकी हीरो ओपी सिंह ने पैदल मार्च कर शहर के चप्पे चप्पे का किया निरीक्षण।
कैराना। एक सप्ताह के भीतर कैराना के प्राचीन मंदिर दो बार चोरी की घटना को अंजाम देकर कस्बे की फिज़ा को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी जिसके चलते कस्बे में गर्मा गर्मी का माहौल शुरू हो गया था।
वही शामली के तेज़ तर्रार एएसपी श्री ओपी सिंह ने माहौल को बिगाड़ने वालो को लेकर सख्त बयान दिए थे जिसको लेकर गत रात्रि ओपी सिंह गम्भीर दिखाई दिए व सीओ बिजेंद्र सिंह बढ़ाना कैराना कोतवाल अनिल कपरवान व पुलिस बल के साथ मध्य रात्रि पैदल मार्च निकाला, पैदल मार्च के दौरान श्री ओपी सिंह कस्बे के मुख्य मार्गो से होकर मंदिर परिसर पहुंचे व मंदिर परिसर का एक बार फिर गहनता से निरीक्षण किया।
कुछ असामाजिक तत्व नगर की फ़िज़ा खराब करना चाहते है परंतु वही ओपी सिंह भी अपने संकल्प और कैराना की जनता से किये हुए वादों के प्रति काफी गम्भीर दिखाई दे रहे है।