वर्दी का फर्ज: बारिश में भीगते हुए भी ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान, सड़कों पर दिखा ऐसा नजारा
(सादिक सिद्दीक़ी कांधला)
कांधला पुलिस के जवान लगातार मूसलाधार बारिश में भी पूरी तरह तैनाती पर है कांधला मे लगातार पिछले 12 घंटे से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है लेकिन कांधला के पुलिस के जवानो का हौसला जस का तस बना हुआ है भारी बारिश मे भी डियूटी पर तैनात है अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं वैसे देखा जाये तो बारिश के कारण लोग अपने घरो मे बैठे हुए है लेकिन यूपी पुलिस सड़क पर ख़डी हो कर अपना फर्ज निभा रही है उन्हें न इस बात का डर है की बारिश मे तबियत भी ख़राब हो सकती है
पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए दिन रात काम करती है। पुलिस जवानों के लिए न तो कोई संडे होता है। ना होली और न ही दीवाली होती है। न घर का पता है न परिवार का। उन्हें ना ही सुबह की खबर होती है और न ही शाम की। न सर्दी की ठिठुरन में आराम करने को मिलता है और ना ही गर्मी में। उनका कोई स्थानीय पता है तो वह है बस थाना या चौकी का। अपनी ड्यूटी का और वर्दी का दिन हो या रात जब को कोई घटना होती है या फिर क्राइम होता है तो सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंचती है। आपातकाल के समय में पुलिस जवान खुद की परवाह किए लोगों की मदद करते हैं। हम हर काम के लिए पुलिस को कोसते हैं, लेकिन जब कोई मुसिबत आए तो पुलिस को ही खोजते हैं। धूप हो या बारिश इनके लिए ड्यूटी पहले है आज जब जोरदार बारिश हो रही थी तब शहर के चौराहों पर पुलिस जवान अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैनात थे। तेज बरसात के बीच पुलिस कर्मी रूट डायवर्जन पर तैनात होकर यातायात को नियंत्रित कर रहे थे।