पैग़म्बर स.अ.व. की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वालों के विरूद्ध अधिकारियों को दिया ज्ञापन।
सहारनपुर पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सा॰ की शान में ग़ुस्ताख़ी करने वाली नूपुर शर्मा व नवीन कुमार जिन्दल के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही को लेकर सहारनपुर जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ़्ती क़ारी अरशद गोरा व मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने आज जामा मस्जिद में नमाज़ के बाद अपना ऐहतज़ाज दर्ज करवाते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट व सी॰ओ सिटी को जामा मस्जिद के गेट पर बुलाकर ज्ञापन दिया। गोरा ने माँग करते हुए कहा कि पैग़म्बर साहब की शान में ग़ुस्ताख़ी कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता लिहाज़ा हम माँग करते हैं कि पैग़म्बर की शान में गुस्ताखी करने वालों को बख्शा ना जाए और इनके विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्यवाही की ज़ाये।
Asjad.khan Saharanpur