IMG-20220327-WA0027

जनसंपर्क अभियान में आमजन की सस्याओं से रूबरू हो रहे हैं भावी चेयरमैन प्रत्याशी नजमुल इस्लाम

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

कांधला कस्बे कै मरहूम मियां फैजुल इस्लाम के पुत्र नजमुल इस्लाम ने जब से कस्बे में चेयरमैनी लड़ने का इरादा किया तब से कस्बे की राजनीती पर खलबली सी मची हुई है
हर रोज देखा जा रहा हे की कस्बे के अन्दर आने वाले सभी वार्डों पर रोज भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही आमजन की समस्याओं को निपटाते हुए जनसम्पर्क भी कर रहे हैं 36 बीरदरी का मिल रहा हे प्यार जनसम्पर्क के दौरान लोगों से मिल रहे नजमुल इस्लाम ने बताया की कस्बे कै सभी वर्ग का जनसंपर्क में मिल रहा लोगों का समर्थन कस्बे कै दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचे भावी चेयरमैन प्रत्याशी ने एक के डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें नजमूल इस्लाम को अच्छा समर्थन मिल रहा है वही जनसंपर्क के दौरान पत्रकार सादिक सिद्दीकी से रूबरू हुए भावी चेयरमैन प्रत्याशी नज़मूल इस्लाम मैं जनसंपर्क के दौरान हर संभव मदद करने की क्या वादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!