
लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी की कल दस बजे बिजली काटेगा ऊर्जा विभाग , अंसल ने करोड़ों का बिजली बिल नहीं जमा किया है,अंसल वासियों से पैसे लेकर आगे जमा नहीं किया गया, बिजली विभाग जाग गया है, बिजली विभाग ने नोटिस जारी की है, ऊर्जा विभाग ने कहा – जनता को होने वाली असुविधा और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की जिम्मेदारी अंसल की होगी।
CM योगी की सख्ती के बाद अधिकारी नंबर बढ़ाने में सक्रिय हुए हैं,सभी यह दिखाने में जुटे हैं,
सर सर सर हमने अंसल को दिन में तारे दिखा दिए हैं,सर उल्टा टांग दिया है,सब नायक फ़िल्म के परेश रावल बन गए हैं,
LDA, बिजली ,नगर निगम ,राजस्व , जिला प्रशासन, पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों ने अंसल से खूब मलाई रबड़ी खाई है, लेकिन CM की भृकुटी तनते ही सब अंसल को ब्लॉक कर चुके हैं,इनके लिए भी एक SIT का निर्माण होना चाहिए !!