उत्तर प्रदेश सहारनपुर

जनपद के घाड़ क्षेत्र में अवैध खनन रुकना का नाम नही ले रहा है

 

अवैध खनन में संलिप्तता तीन स्टोन क्रेशरोपर,

खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे है,

जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, ओटीपी बंद करने के जारी हुये आदेश

सहारनपुर:- बेहट तहसील क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने जांच के आदेश दिए थे इसके बाद की गई जांच में प्रथम दृष्ट्या अवैध खनन की संलिप्तता पाई गई इस पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने कठोर कदम उठाते हुए तीन स्टोन क्रेशरों की ओटीपी को बंद करने के निर्देश दिए इसके साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में आठ सदस्य टीम का गठन किया है जो पूरे मामले की जांच करेगी जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र द्वारा जिन स्टोन क्रशरों की ओटीपी बंद करने के आदेश दिए गए उनमें मैसर्स अंबे स्टोन क्रेशर गांव असलमपुर बरथा, मेसर्स शाकंभरीस्टोन क्रेशर गांव असलमपुर बरथा तथा मैसर्स नेशनल स्टोन क्रेशर गांव असलमपुर बरथा तहसील बेहट क्षेत्र के है खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध खनन को अंजाम दे रहे है और अवैध खनन का कारोबार घाड क्षेत्र में रुकने का नाम नही ले रहा है

खनन माफिया एक ही रॉयल्टी पर कई चक्कर खनन सामग्री से भरी गाड़ियों के लगाते हैं अधिकारियो के पहरे पर खनन माफियाओं के लोग रहते है खनन माफियाओं के साथ प्रशासन के कर्मचारी भी शामिल है और अधिकारी के खनन जॉन की तरफ निकलते ही माफियाओं को खबर कर देते है जो व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सभी पर पहुंच जाती है जिसके चलते अवैध खनन से भारी गाड़ियों को माफिया अधिकारी के पहुंचने से पहले ही ठिकाने लगा देते है.

Report:- Meharban Ahmad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *