उत्तर प्रदेश शामली

ओपी सिंह ने शनिवार रात्रि कोतवाली शामली का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

ओपी सिंह ने शनिवार रात्रि कोतवाली शामली का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

शामली। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने गत शनिवार रात्रि कोतवाली शामली का औचक निरीक्षण किया और अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर घंटों तक कोतवाली के चप्पे चप्पे का जायज़ा लिया, निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर ओपी सिंह ने कोतवाली प्रभारी से सख़्त नाराज़गी जताई और कमियों को जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए।

जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह गत शनिवार रात्रि दबे पांव शामली कोतवाली पहुंचे, ओपी सिंह को यूं अचानक कोतवाली में देख समस्त कोतवाली स्टॉफ में हड़कंप मच गया और सभी और अपनी व्यवस्था संभालते नज़र आए, ओपी सिंह ने अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर कोतवाली का निरीक्षण किया।


एएसपी ओपी सिंह ने कोतवाली कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, हवालात, भोजनालय, माल खाना आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और प्रभारी निरीक्षक को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।


ओपी सिंह महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया महिलाओं के प्रति अपराध और दर्ज मामलों और उन पर कार्रवाई का ब्यौरा तलब किया व लम्बित विवेचनाओं को जल्द निस्तारण के आदेश दिए।

ओपी सिंह ने कम्प्यूटर कक्ष का भी बारीकी से जायज़ा लिया और मुकदमों को अंकित किए जाने के निर्देश दिए और कंप्यूटरीकृत अभिलेखों की अपडेट स्थिति को भी बारीकी से देखा और निरीक्षण किया व कोतवाली प्रभारी और ऑपरेटर को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।


ओपी सिंह ने बीट बुक, ड्यूटी रजिस्टर, डाक बही, तख्ती, गिरोह चार्ट, हिस्ट्री शीटर रजिस्टर, शस्त्र कारतूस की स्थिति व रखरखाव आदि का बारीकी से निरीक्षण किया ओपी सिंह ने अपराध रजिस्टर चेक किया और दर्ज मामलों में पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी ली व लम्बित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने के दिशा निर्देश दिए, ओपी सिंह ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के सम्बंध में भी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से ब्यौरा तलब किया और ज़रूरी दिशा निर्देश दिए , ओपी सिंह ने गिरोह बंद अपराधियों पर कार्रवाई के सम्बंध में भी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से ब्यौरा मांगा व गिरोह बंद अपराधियों के खिलाफ़ गिरफ्तारी अभियान चलाकर कर जेल भेजने के दिशा निर्देश दिए, ओपी सिंह ने हिस्ट्री शीटर अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के दिशा निर्देश भी कोतवाली प्रभारी को दिए, ओपी सिंह ने कहा प्रभारी निरीक्षक को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोतवाली में आने वाले सभी पीड़ितों और उनके द्वारा आई शिकायतों को गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सुना जाए और निस्तारण किया जाए, निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को जल्द दुरुस्त करने के आदेश ओपी सिंह कोतवाली प्रभारी को दिए।

अरशद चौधरी
मुख्य सम्पादक - विजिलेंस मीडिया ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *