एएसपी नायक ओपी सिंह नेदेर रात कांधला कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, कोतवाली में मचा हड़कम्प।
शामली। आज देर रात एएसपी नायक ओपी सिंह ने कांधला कोतवाली का औचक निरीक्षण किया जिससे कोतवाली के समस्त स्टाफ में हड़कम्प मच गया।
जनपद के होनहार तेज़ तर्रार पुलिस ऑफिसर नायक ओपी सिंह हमेशा कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क रहते हैं, दिन रात जनपद को “क्राईम फ़्री जनपद” बनाने में लगे हैं, इसी को लेकर आज देर रात अपर पुलिस अधीक्षक नायक ओपी सिंह अचानक कांधला कोतवाली अचानक पहोंच गए देखते ही पुलिस कर्मियों में सनसनी फ़ैल गई। एएसपी ओपी सिंह कोतवाली कार्यालय पहोंचे और सभी रजिस्टर बारीकी से चेक किए हर दस्तावेज को गहनता से देखा और निरीक्षण किया, ओपी सिंह ने कंप्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया और ऑपरेटर से ज़रूरी दिशा निर्देश दिए।
कोतवाली प्रभारी से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में बात की और जल्द से सभी विवेचनाओं का निस्तारण करने के आदेश दिए, क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर बारीकी से नज़र रखने के आदेश दिए, कानून व्यवस्था को बेहतर करने के भी आदेश दिए।