उत्तर प्रदेश

5000 घूस लेते सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू गिरफ्तार

 

वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू राजेश कुमार श्रीवास्तव जो तरना शिवपुर के रहनें वाले हैं उन्हें एंटी करप्शन की टीम नें रंगे हाथ 5000 रूपये घूस लेते हुए कार्यालय से बुधवार की देर शाम गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि लोहता के रहनें वाले शिकायतकर्ता राहुल यादव नें डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। सर्टिफिकेट बनानें के लिए 5000 रु. घूस की मांग की और राहुल के कई बार दौड़ने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं बनाया। इसके बाद राहुल यादव नें भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत किया। वहीं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक योगेंद्र कुमार की अगुवाई में पहुंची टीम ने रंगे हाथ 5000 रूपये घूस लेते हुए कार्यालय से गिरफ्तार किया।
बाबू की गिरफ्तार होते ही कार्यालय में तैनात कर्मचारियों में अफरा- तफरी मच गयी। वहीं इस मामले पर बोलने के लिए कोई भी कर्मचारी से लेकर डॉक्टर तक तैयार नहीं हुए। राजेश को गिरफ्तार होनें की शिकायत मिलनें पर कुछ कर्मचारी पहुंचे, लेकिन थाने से बाहर वापस लौट गए।
वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। कल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार बाबू के खिलाफ जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ही निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
Report :- Meharban Ahmad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *