मूसलाधार बारिश के चलते दो मकान हुए ज़मींदोज़
कैराना। बुधवार की अलसुबह से जारी मूसलाधार वर्षा के चलते गांव दभेड़ी बुजुर्ग निवासी सुधीर पुत्र जय सिंह के मकान में स्थित रसोई की कच्ची छत गिर गई। मलबा करने के कारण स्वजन उसकी चपेट में नहीं आया है। दूसरी ओर गांव जहानपुरा निवासी महिला मेमना पत्नी दुबा के मकान की छत वर्षा के चलते गिर गई है। गनीमत यह रहा कि इस दौरान कोई स्वजन घायल नहीं हुआ है। सभी चपेट में आने से बाल बाल बच गए। तहसीलदार कैराना गौरव सांगवान ने बताया कि सभी के नुकसान का टीम भेजकर आंकलन कराया गया है। रिपोर्ट तैयार कर साइट पर अपलोड की गई है। जल्द राहत कोष से सहायता प्रदान कर धनराशि आवंटित की जाएगी।