किसानों की ट्यूबवेल पर चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
(रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला पुलिस ने ऐसे शातिर गैंग को गिरफ़्तार किया है. जिन्होंने आसपास के क्षेत्र में किसानो की नाक में दम कर रखा था
दरअसल आपको बता दे की एक सप्ताह पूर्व चोरों ने क्षेत्र के गांव नाला निवासी किसान करतार सिंह गांव खंद्रावली निवासी राजेंद्र सिंह इस्लामपुर घसौली निवासी पुष्पेंदर सहित एक दर्जन से अधिक किसानों की ट्यूबेल को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की स्टार्टर, केबिल व कीमती दवाई चोरी कर ले गए थे
पीड़ित किसानो नें थाने मे तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की थी पुलिस नें पीड़त किसानो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश सुरु कर दि थी रविवार की शाम को कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्रि कस्बे के यूनिक इंटर कॉलेज स्थित मे चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी बिच पुलिस को चार युवक देख भागने लगे वही पुलिस नें घेराबंदी कर चारो युवकों को पकड़ कर थाने ले आई और पूछताछ की तो पकड़े गए चारो युवक कोई भी संतोष जवाब नहीं दे पाए पुलिस नें चारो युवजो से सख्ती से पूछताछ की तो चोरो नें बताया की व क्षेत्र मे किसानो की ट्यूबवेल पर चोरी करते थे पुलिस ने पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर कस्बे के दिल्ली रोड पर स्थित कबाड़ी की दुकान करने वाले कयूम पुत्र याकूब निवासी मोहल्ला खेल की दुकान से भारी मात्रा में किसानों की ट्यूबवेलों पर से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपने नाम प्रवेज पुत्र यासीन, आरिफ पुत्र महमूद निवासी गढ़ी दौलत व समद पुत्र आबिद, समरयाब पुत्र इश्तियाक निवासी हाजीपुर दुगड्डा थाना कांधला बताया है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी कयूम सहित पकड़े गए चारों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री का कहना है कि पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान से किसानों की ट्यूबवेलों से चोरी हुआ सामान स्टार्टर, केबिल सहित आदि सामान भारी मात्रा में बरामद हुआ है।