उत्तर प्रदेश शामली

एक शाम कैराना के शायरों कवियों के नाम मुशायरा का हुआ आयोजन

एक शाम कैराना के शायरों कवियों के नाम मुशायरा का हुआ आयोजन

 

एस आई राहुल कादियान और नसीम एडवोकेट अशोक एडवोकेट ने फीता काटकर किया मुशायरे का शुभारंभ

 

कैराना खिदमत ए अवाम समिति के कानूनी सलाहकार रिजवान अली एडवोकेट के बेटों के अकीका के मौके पर एक मुशायरे का आयोजन किया गया प्रोग्राम की सदारत कैराना के मशहूर शायर हाजी अकबर अंसारी ने तथा निजात उस्मान उस्मानी ने किया मुशायरा मे कैराना के सभी शायर शकील अहमद शकील। अतीक शाद, नसीम आदिल, अनीस जिगर, शवाब सिद्दीकी, जहीर अहमद जहीर, फुरकान खान, आस मौहम्मद आस, गुलजार आलम, इरशाद खान, दिलशाद खान, कारी मुदस्सिर, डा कय्युम, डा सलीम फारुकी, फैजान कैरानवी, कारी मुजम्मिल मास्टर हाशिम,आदि ने अपने अपने क्लाम से नवाजा

खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष खलील फरीदी और समिति के सभी पदाधिकारियों ने कैराना के सभी शायरों कवियों को शाॅल और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

इस मौके पर खिदमत ए अवाम समिति के अध्यक्ष खलील फरीदी, उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी, महासचिव अहसान सैफी, कोषाध्यक्ष ताजीम अहमद, सचिव अफसरुन अहमद, मौहम्मद शाहनवाज, मौहम्मद राशिद, रविन्द्र जाटव एडवोकेट, अरुण एडवोकेट, समीर राई, मिस्त्री तौफीक,अनीस मलिक, इरशाद अहमद, फुरकान राई, आदि कस्बे के गणमान्य लोग मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *