कांधला पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय अध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत
कांधला से रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी 08077559391
शामली। कांधला कस्बे में रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे बुधवार को दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार के शिवालिक ढाबे पर राष्ट्रीय लोकदल के नवयुक्त युवा क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी के पहुंचने पर रालोद कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, क्षेत्रीय अध्यक्षआसिफ चौधरी ने कहा कि रालोद सुप्रीमों जयंत चौधरी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे कर्त्तव्य निष्ठा साथ पूर्ण करूंगा, और 2024 के लोकसभा चुनाव मे पार्टी के अधिकांश सांसदों को लोक सभा भेजा जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता बिजेंद्र मलिक, अरविन्द पंवार जिला पंचायत सदस्य, विनोद पंवार,लबनान चौधरी, सोमपाल पंवार, विनोद प्रधान, इरफान तुर्की, राशिद, कपिल पंवार, मयकं आदि मौजूद रहे।