बारिश के चलते भरभराकर गिरा श्रमिक का मकान, सहम गए लोग
कैराना। बारिश के चलते श्रमिक के मकान की छत भरभराकर गिर गई।गनीमत रही कि इस दौरान परिवार बाल बाल बच गया।
बुधवार की प्रात बैदों वाला कुंआ निवासी गुलफाम पुत्र बाबू कुरैशी के मकान की छत बारिश के चलते भर भराकर गिर गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई और परिवार बाल बाल बच गया। बताया जाता है कि पीड़ित गुलफाम अपने चार बच्चों तीन पुत्री व एक पुत्र के साथ इस मकान में रह रहा था और सुबह वह कपड़े की फैरी लगाने के लिए निकल गया था। इसी दौरान अचानक उसके मकान की छत गिर गई,जिसमें घरेलू सामान टूट कर नष्ट हो गया। मकान की छत गिरने से मोहल्लावासी सहम गए और आनन फानन में मकान के माल हटाया गया।