महिला का ईलाज कराने ले जा रहे परिवार की कार सतलुज नदी में समाई, अभी तक लापता
शिमला। 12 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के रामपुर के नोगली के समीप एक कार आज सुबह सतलुज नदी में गिरने की घटना सामने आयी है।
पुलिस ने बुधवार को यहां बताया कि दुर्घटना करीब नौ बजे हुई, कार में चार लोग सवार थे और हादसे के बाद सभी लापता हैं।
पुलिस ने बताया कि लापता लोगों की पहचान मेहर सिंह पुत्र ईश्वर दास (37), राजीव (33), शीतला पत्नी मेहर दास (29) और एक महिला की पहचान सुंदला देवी (60) के रूप में हुई है। ये लोग पंचायत खडाहन लाहड़ु तह ननखड़ी जिला शिमला के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग वृद्ध महिला के इलाज के लिए रामपुर जा रहे थे। इसी दौरान नोगली के समीप एनएच 05 धंसने से कार सतलुज नदी में गिर गई। हादसे के बाद से सभी लोग लापता हैं। नदी उफान पर होने के कारण फ़िलहाल बचाव अभिनया नहीं शुरु हो पाया है।