हर घर तिरंगा फहराने को लेकर निकाली बाइक पर तिरंगा रैली
सादिक सिद्दीकी
कांधला कस्बे में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सपा कै कांधला से युवा नेता मुबारिक चौधरी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।रैली में शामिल सभी हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए चल रहे थे। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। अभियान के चलते देश के हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लोगों से आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हम सभी का दायित्व बनता है कि भाईचारे की भावना को कायम रखते हुए देश के विकास में अपना योगदान दें।